भूटान के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, ऊर्जा सहयोग और सांस्कृतिक रिश्तों में आएगा नया अध्याय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की भूटान यात्रा पर रवाना होंगे, जो भारत और भूटान के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने वाला दौरा माना जा रहा है। इस दौरान वे भूटान सरकार द्वारा आयोजित ‘ग्लोबल पीस प्रेयर फेस्टिवल’ में शामिल होंगे, जिसका उद्देश्य विश्व शांति और मानवता के कल्याण को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक से मुलाकात करेंगे और कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
दौरे के दौरान दोनों देश मिलकर 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जो ऊर्जा सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मोत्सव में भी शामिल होंगे, जो भूटान के लिए एक विशेष अवसर है।
पीएम मोदी भूटान के प्रधानमंत्री त्सेरिंग टोबगे के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें ऊर्जा, व्यापार, सुरक्षा और संस्कृति से जुड़ी साझेदारी को और गहराने पर चर्चा होगी। वे थिम्फू स्थित ताशीछोजोग मठ में भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों के दर्शन भी करेंगे, जो दोनों देशों की साझा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत-भूटान के संबंधों में नई दिशा और गहराई जोड़ेगी। वहीं, भूटान के नेताओं का कहना है कि यह दौरा दोनों देशों के बीच विश्वास और सहयोग को और मजबूत बनाएगा तथा विश्व शांति के संदेश को नई ऊंचाई देगा।
