धनतेरस पर उन्नाव के बाजार में रौनक, दीपावली से पहले बढ़ी खरीदारी – बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान में खास डिमांड

उन्नाव में दीपावली और धनतेरस के त्योहार के मद्देनजर बाजार पूरी तरह सज गए हैं। शहर की गलियों और सड़कों में हर ओर रौनक दिखाई दे रही है और धनतेरस की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
राजधानी मार्ग पर खील-बताशा, खिलौने, झालर, बर्तन और गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की दुकानें सजाई गई हैं, जिससे इलाका जगमगा उठा है। सोने-चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान और बर्तनों की दुकानों पर भी खरीदारों की अच्छी भीड़ देखी जा रही है।
फोरलेन के दोनों ओर पूजन सामग्री की दुकानें लगी हैं। पोनी रोड, चंपापुरवा, मिश्रा कॉलोनी, कंचन नगर, सर्वोदय नगर, प्रेम नगर, बिंदा नगर, ब्रह्म नगर और आजाद नगर जैसी कॉलोनियों में भी बाजार की चमक देखी जा सकती है।
इस बार मिट्टी से बनी गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। दुकानदारों के अनुसार, पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते मिट्टी की मूर्तियों की मांग बढ़ी है। पूजन के लिए कपड़े, माला, चुनरी, झालर और घर सजाने के अन्य सामान की बिक्री भी काफी हो रही है।
इलेक्ट्रॉनिक शोरूम और ज्वैलरी दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है। कीर्ती ज्वैलर्स के राजेश बाजपेई, पुरुषोत्तम ज्वैलर्स के मयंक शुक्ला और रॉयल ज्वैलर्स के अंकित सोनी ने बताया कि महंगाई के बावजूद खरीदारों में उत्साह देखने को मिल रहा है और खरीदारी उम्मीद से अधिक हो रही है।
इस दीपावली पर मिट्टी के दीयों के दाम भी बढ़ गए हैं। पहले जहां बीस रुपये में तीस दीये मिलते थे, वहीं अब बीस रुपये में केवल पच्चीस दीये मिल रहे हैं। मुख्य बाजारों के साथ-साथ शहर की गलियां भी दुकानों से सज गई हैं। हर गली में पूजन सामग्री, सजावट का सामान और मिठाइयों की दुकानें खुल गई हैं, जिससे दीपोत्सव का पूरा माहौल बन गया है।