मोहन भागवत ने BMC चुनाव में मतदान को बताया कर्तव्य, NOTA के इस्तेमाल पर दी चेतावनी

मुंबई में बीएमसी चुनाव के साथ-साथ ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, वसई-विरार, पनवेल, नवी मुंबई, उल्हासनगर, भिवंडी और मीरा-भाईंदर महानगर पालिकाओं के चुनाव भी आज हो रहे हैं। मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने इन चुनावों को लेकर कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है और नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि NOTA का अर्थ सभी विकल्पों को अस्वीकार करना है, लेकिन उपलब्ध उम्मीदवारों में सबसे बेहतर को चुनना आवश्यक है। भागवत ने चेताया कि जब कोई वोट नहीं देता या केवल NOTA का इस्तेमाल करता है, तो अनजाने में वही व्यक्ति जीतने में मदद करता है जिसे हम नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि मतदान करते समय हमेशा जनहित को प्राथमिकता देना चाहिए।

सुरक्षा और सुचारु मतदान के लिए मुंबई में 28,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 227 सीटों पर मतदान के लिए 64,375 चुनाव कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों की 2,869 सीटों पर कुल 3.48 करोड़ वोटर शामिल हैं, जिनमें 1.81 करोड़ पुरुष, 1.66 करोड़ महिलाएं और 4,596 अन्य वोटर हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे के पी जोग स्कूल में वार्ड नंबर 31 के पोलिंग सेंटर नंबर 42 पर मतदान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं और काम को जनता देख रही है और उनका विश्वास है कि पुणे का मेयर भाजपा से ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *