सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर मेरठ में धरना जारी, SDM के बयान ने किसानों की नाराज़गी भड़का दी।

मेरठ की सदर तहसील में पांचाली गांव की सरकारी जमीन को लेकर भाकियू इंडिया का अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है। किसानों का कहना है कि उनके द्वारा रखी गई 12 मांगों की जांच पूरी होने और फैसला आने तक यह धरना नहीं हटेगा।
किसानों और SDM के बीच बातचीत
पांचाली गांव के पूर्व प्रधान पति ने बताया कि उनकी SDM दीक्षा जोशी से बातचीत हुई थी। उन्होंने पूछा कि धरना कब तक चलेगा, जिस पर किसानों ने कहा कि समस्या हल होने तक विरोध जारी रहेगा। किसानों का आरोप है कि इस पर SDM ने कथित तौर पर कहा—“तुम्हारी समस्या खत्म ही नहीं होगी।”
सरकारी जमीन को लेकर संघर्ष जारी
किसान कहते हैं कि इस मुद्दे में उनका कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है। यह जमीन सरकारी है और उनका संघर्ष सिर्फ इतना है कि जिन्होंने अवैध कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो और जमीन को कब्जा-मुक्त कराया जाए।
तहसील अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप
किसानों का आरोप है कि तहसील से लेकर जांच टीम तक सभी में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। लेखपालों के रिश्वत लेते पकड़े जाने की घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यहां मामला 150 करोड़ की जमीन से जुड़ा है, इसलिए जांच निष्पक्ष होना जरूरी है।
27 नवंबर को महापंचायत की चेतावनी
किसानों ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 27 नवंबर को बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी। उनका कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से कई जगहों पर भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं, लेकिन शहीदों के इस गांव में वे ऐसा नहीं होने देंगे।
