हुतात्मा दिवस पर बजरंग दल का रक्तदान शिविर, 25 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

कासगंज — हुतात्मा दिवस के अवसर पर गुरुवार को बजरंग दल की ओर से शहर के श्री कृष्णा चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन के 25 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
शिविर में बजरंग दल के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोगों को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया। आयोजन स्थल नदरई गेट स्थित श्री कृष्णा चैरिटेबल ब्लड बैंक रहा, जहां रक्तदाताओं का स्वागत चुनरी पहनाकर और भगवान श्रीराम की तस्वीर भेंट कर किया गया।
बजरंग दल के संयोजक अमरीश वासिष्ठ ने बताया कि संगठन ने 1990 में यह संकल्प लिया था कि देश में रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हुतात्मा दिवस पर हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर इस संकल्प को निभाया जाता है।
वासिष्ठ ने बताया कि इस वर्ष आयोजित शिविर में अब तक 25 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया है, और लगातार अन्य लोग भी इसमें शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल एक सेवा है, बल्कि यह मानवता के प्रति कर्तव्य भी है।
