लखनऊ में सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, अफसरों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश — बच्ची को दी चॉकलेट और पुचकारा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर शिकायत को गंभीरता से लेकर उसका शीघ्र और निष्पक्ष समाधान किया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी फरियादी को निराश होकर वापस नहीं लौटना चाहिए। सभी मामलों में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि लोगों का प्रशासन पर भरोसा और मजबूत हो।
कार्यक्रम के दौरान एक महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ पहुंची। मुख्यमंत्री ने बच्ची को देखकर स्नेहपूर्वक पुचकारा और उसे चॉकलेट दी। योगी का यह मानवीय और अपनापन भरा व्यवहार देख वहां मौजूद लोगों के चेहरे खिल उठे।
