मैनपुरी में सरदार पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन — सीओ सच्चिदानंद सिंह के नेतृत्व में दौड़ी एकता की मशाल

शुक्रवार को मैनपुरी जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य आयोजन कुरावली में हुआ, जहां सीओ सच्चिदानंद सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर एकता और अखंडता का संदेश दिया।

रैली मैनपुरी तिराहा से शुरू होकर जीटी रोड और पुरानी लहसुन मंडी होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से निकली और अंत में थाना परिसर में समाप्त हुई। इसमें 50 से अधिक रिक्रूट कांस्टेबल, स्कूली छात्र-छात्राएं, आरएसएस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा थामे “एकता, सद्भाव और राष्ट्र निर्माण” के नारे लगाए।

कार्यक्रम के समापन पर सीओ सच्चिदानंद सिंह और इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए हर नागरिक को योगदान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में थाना स्तर तक यह दिवस मनाया जा रहा है, ताकि युवा पीढ़ी सरदार पटेल के योगदान और एक भारत के विचार को समझ सके।

इस दौरान प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के राज्यों के एकीकरण और राष्ट्र निर्माण में ऐतिहासिक योगदान को याद किया। कार्यक्रम में भाईचारे, राष्ट्रीय एकता और देश के विकास पर चर्चा भी हुई।

इस मौके पर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान, एसएसआई संजय सिंह, उपनिरीक्षक रामेश्वर दयाल, हरेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र त्रिपाठी, चेतराम गंगवार, हेड कांस्टेबल दीपू सिंह, कृष्ण कुमार, देवेंद्र सिंह, रजनीश पाल, कल्याण सिंह, राजवीर सिंह, महिला कांस्टेबल पूजा और स्वप्नलता सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed