IAS हिमांशु नागपाल बने वाराणसी के नए नगर आयुक्त: सीडीओ रहते किए ग्रामीण विकास के काम, अब संभालेंगे शहरी विकास की कमान

वाराणसी को नया नगर आयुक्त मिल गया है। IAS हिमांशु नागपाल गुरुवार दोपहर आधिकारिक रूप से कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले वे वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कई विकास कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया। अब उन्हें नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि वे शहर में भी नई ऊर्जा और कार्यशैली लेकर आएंगे।
जानिए कौन हैं IAS हिमांशु नागपाल
हरियाणा के हिसार निवासी हिमांशु नागपाल की जीवन यात्रा प्रेरणादायक रही है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों के बावजूद UPSC परीक्षा में AIR 26 हासिल कर मात्र 22 वर्ष की आयु में IAS बनने का गौरव पाया। पिता और भाई की असमय मृत्यु के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने पिता के सपने को साकार किया।
पिता के शब्द बने प्रेरणा
हिमांशु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता के अंतिम शब्दों ने उनका जीवन बदल दिया। हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाले हिमांशु ने 10वीं में 80% और 12वीं में 97% अंक प्राप्त किए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स किया। कॉलेज में दाखिले के वक्त उनके पिता ने टॉपर्स बोर्ड पर हिमांशु का नाम देखने की इच्छा जताई थी, जिसे उन्होंने जीवन का लक्ष्य बना लिया।
सेल्फ स्टडी से हासिल की सफलता
पिता और भाई की मृत्यु के बाद भी हिमांशु ने हिम्मत नहीं हारी। मां और चाचा के सहयोग से उन्होंने पूरी तरह आत्म-अध्ययन के बल पर UPSC परीक्षा पास की। अब वे वाराणसी के नगर आयुक्त के रूप में नई भूमिका में शहर के विकास की दिशा तय करेंगे।
