उन्नाव में पर्यावरण संरक्षण की अनोखी पहल: GNRF और दावत-ए-इस्लामी का एक लाख पौधे लगाने का संकल्प – Unnao News

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में पर्यावरण बचाने की दिशा में दो सामाजिक संस्थाओं – GNRF फाउंडेशन और दावत-ए-इस्लामी इंडिया – ने मिलकर पौधारोपण अभियान शुरू किया है। राजधानी मार्ग स्थित शेरे पंजाब के पास और गंगाघाट कोतवाली परिसर में पौधे लगाकर इस अभियान की शुरुआत की गई।
इस मुहिम के तहत “पेड़ लगाएं, पर्यावरण बचाएं” और “एक पेड़ मां के नाम” जैसे संदेशों के साथ एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की शुरुआत गंगाघाट प्रभारी की मौजूदगी में की गई, जहां छायादार और फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
GNRF के प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने बताया कि संस्था लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही है। वहीं, दावत-ए-इस्लामी के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस्लाम में वृक्षों की सुरक्षा को विशेष महत्व दिया गया है।
बरसात के इस मौसम में यह अभियान लगातार जारी रहेगा। मोहल्लों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर पौधे वितरित किए जा रहे हैं, और लोगों से इन्हें घरों, छतों व बाग-बगिचों में लगाने की अपील की गई है।
कार्यक्रम में मौलाना असलम मदनी, नोमान मदनी, नूर मोहम्मद, सैफ मोहम्मद और सानू सुल्तान सहित कई लोग मौजूद रहे। स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और राहगीरों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। यह अभियान जन-जागरूकता का सशक्त माध्यम बन रहा है।