नेपाल में फंसे कानपुर के दो युवक, वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार: बोले – “खाना-पीना मुश्किल, टैक्सी-ऑटो सब बंद”

कानपुर के दो युवक नेपाल में फंस गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भारतीय दूतावास से मदद की अपील की है।
जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर के रहने वाले अमनदीप और सौरभ निजी काम और घूमने के लिए नेपाल गए थे। लेकिन वहां अचानक हालात बिगड़ने के कारण वे वापसी नहीं कर पा रहे हैं।
वीडियो में बताई परेशानी
अमनदीप ने व्हाट्सएप पर वीडियो भेजते हुए कहा कि नेपाल में प्रदर्शन चल रहा है, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। वे घूमने गए थे, लेकिन अब वहां फंस गए हैं। खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है और बॉर्डर तक पहुंचने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है। ऑटो और टैक्सी पूरी तरह बंद हैं। उन्होंने अपील की है कि यह वीडियो भारतीय दूतावास तक पहुंचाया जाए, ताकि उन्हें सुरक्षित निकाला जा सके।
परिजनों की बढ़ी चिंता
वीडियो सामने आने के बाद परिवार की चिंता और बढ़ गई है। परिजनों का कहना है कि दोनों से आखिरी बार बुधवार देर रात बातचीत हुई थी। इसके बाद से उनका संपर्क नहीं हो पाया है। परिवार लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है।
प्रशासन और विदेश मंत्रालय सक्रिय
जिला प्रशासन ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को भेज दी गई है। दोनों युवकों की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और उन्हें सुरक्षित भारत लाने की कोशिश की जा रही है।
परिवार को सरकार से उम्मीद
परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत सरकार और नेपाल स्थित भारतीय दूतावास जल्द ही कार्रवाई कर दोनों युवकों को सुरक्षित वापस लाएंगे। फिलहाल यह मामला चर्चा में है और परिवार प्रशासन से त्वरित मदद की उम्मीद कर रहा है।