कानपुर-लखनऊ रूट पर 41 दिन बाद शुरू हुईं ट्रेनें: रेलवे ने गंगा पुल की मरम्मत पूरी की, 30 हजार यात्रियों को राहत मिली ; शुक्लागंज स्टेशन पर टिकट बिक्री भी शुरू।

कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर 41 दिनों के अवरोध के बाद ट्रेनें फिर से चलने लगी हैं। रेलवे ने गंगा पुल की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद इस रूट की सभी ट्रेनों को बहाल कर दिया है। इससे लगभग 30 हजार यात्रियों को राहत मिली है।
कानपुर में गंगा के बायां पुल किनारे से कानपुर सेंट्रल के बीच रेलवे पुल की मरम्मत दो दिन पहले संपन्न हुई। इस मार्ग पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बहाल की गई हैं। इनमें झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-झांसी पैसेंजर और लखनऊ-कानपुर मेमू शामिल हैं। लखनऊ के लिए रोजाना ट्रेन के जरिए सफर करने वाले 30,000 यात्रियों को राहत मिली है ।
इसके अलावा कानपुर-लखनऊ, मऊ-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस और दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन भी चलने लगी हैं। मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस, गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस और बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन भी इस मार्ग पर सेवाएं दे रही हैं।