एटा में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कवायद: SSP ने 7 दरोगाओं का किया स्थानांतरण, कई थानों व यूनिट्स में नई जिम्मेदारी

एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सात दरोगाओं का तबादला किया है। यह निर्णय जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद लिया गया।
नए आदेशों के तहत उपनिरीक्षक श्रवण कुमार को पुलिस लाइन से इंटेलिजेंस और एसओजी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विपिन कुमार को बेरनी चौकी जलेसर गोदाम का प्रभारी बनाया गया, जबकि थाना सकीट से राजीव पवार को धुमरी चौकी का प्रभार सौंपा गया।
कोतवाली देहात की चौकी जावड़ा से चरण सिंह को बेरनी चौकी भेजा गया है। संदीप राणा को धुमरी से जबड़ा चौकी का जिम्मा दिया गया। दरोगा जगमोहन शुक्ला का तबादला थाना मिरहची से जैथरा किया गया है, वहीं स्वाट टीम से प्रदीप कुमार को कसबा मिरहची चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया।
एसएसपी ने कहा कि जिले में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है और ये तबादले कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किए गए हैं।