इटावा में समाजवादी पार्टी ने उत्साहपूर्वक मनाया 33वां स्थापना दिवस: संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि – Etawah News

इटावा में शनिवार को समाजवादी पार्टी के 33वें स्थापना दिवस का आयोजन जिले के पार्टी कार्यालय पर उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी संस्थापक, समाजवादी आंदोलन के प्रणेता और पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ‘नेताजी’ के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई।
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी और संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सेवक यादव ने कहा कि सपा हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय और सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष करती रही है। नेताजी ने गरीबों, किसानों, मजदूरों और युवाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ी, और हमें उनके विचारों को आगे बढ़ाना है।
जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में जनमानस की आवाज बन चुकी है। यह 33वां स्थापना दिवस हमें नेताजी के आदर्शों और समाजवादी विचारधारा को और मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प देता है।
कार्यक्रम में जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया, वरिष्ठ नेता लाखन सिंह जाटव, उपाध्यक्ष अनवार हुसैन, कोषाध्यक्ष बृजेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता विक्की गुप्ता, प्रदेश सचिव राकेश यादव, सचिव प्रवीण कुशवाहा, संतोष राठौर, अंकुर यादव, कार्यालय प्रभारी जयचंद यादव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।