झांसी में रेड अलर्ट जारी: पाकिस्तान के हवाई हमलों के बाद कड़ी सुरक्षा, पूरी रात चला सघन चेकिंग अभियान

जम्मू, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमलों के बाद झांसी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने जिले भर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार की रात से ही झांसी के 25 थानों की पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें हर गुजरने वाले वाहन की गहनता से जांच की गई। रेलवे स्टेशन पर भी देर रात पुलिस मुस्तैद रही और यात्रियों की तलाशी ली गई।
बबीना कैंट और सैन्य इलाकों में कड़ा पहरा
बबीना कैंट, सदर बाजार, तालबेहट सहित कई संवेदनशील क्षेत्रों में तीन स्तरों की सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। सबसे बाहरी दो घेरों की निगरानी स्थानीय पुलिस कर रही है, जबकि भीतरी सुरक्षा घेरे की जिम्मेदारी सेना के जवानों के पास है। इन क्षेत्रों में आने वाले हर व्यक्ति की कड़ाई से जांच की जा रही है।
बी कैटेगिरी में झांसी, रणनीतिक महत्व के चलते अलर्ट
झांसी में 31वें भारतीय बख्तरबंद डिवीजन का मुख्यालय समेत कई महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाने स्थित हैं, जिस कारण इसे बी कैटेगिरी में रखा गया है। भारत-पाक तनाव के मद्देनजर यहां की सुरक्षा और चौकसी और ज्यादा बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा घेरा और क्षेत्रों में तैनाती
बबीना, भट्टागांव, पाल कॉलोनी, सिमराहा, लाल कुर्ती, हवाई पट्टी और हाथी ग्राउंड जैसे इलाकों में चौकसी कड़ी कर दी गई है। बबीना रेंज के आसपास विशेष सुरक्षा घेरे बनाए गए हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।