जुलूस-ए-मोहम्मदी पर मरकज़ी सीरत कमेटी की अपील: शांति, भाईचारे और नियमों के साथ निकले जुलूस

उन्नाव में 12 रबीउल अव्वल को निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर मरकज़ी सीरत कमेटी ने बैठक की और लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने की अपील की। कमेटी ने कहा कि इस दौरान सरकारी गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है।
कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस्लाम का संदेश आपसी भाईचारे और शांति का है। उन्होंने जुलूस में बड़े झंडों और तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम का उपयोग न करने की सलाह दी। उनका कहना था कि इस जुलूस का उद्देश्य नबी की पैदाइश का जश्न मनाना और उनके बताए रास्ते पर चलने का संदेश देना है।
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि प्रशासन और पुलिस की मदद से जुलूस की व्यवस्था संभाली जाएगी। उन्होंने लोगों से छोटे व साधारण झंडों के साथ शामिल होने और आम जनता को किसी तरह की असुविधा न होने देने की अपील की।
कार्यक्रम में अनुशासन और संयम बनाए रखने पर खास जोर दिया गया। कमेटी ने कहा कि शांति और भाईचारे से जुलूस निकालना ही असली संदेश है, जिससे समाज में अच्छा माहौल बनेगा।