पालिकाध्यक्ष ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया निरीक्षण, घाटों की मरम्मत, सफाई और लाइटिंग सही रखने के दिए निर्देश

गोला गोकर्णनाथ में छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने तीर्थ स्थल का निरीक्षण किया। यह पर्व दीपावली के बाद षष्ठी तिथि को पवित्र स्थल पर मनाया जाता है।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा, सफाई निरीक्षक नरेश कुमार और यूपीपीसीएल के जूनियर इंजीनियर विवेक बाजपेयी भी मौजूद थे। पालिकाध्यक्ष ने घाटों की मरम्मत, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा, छोटी काशी पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, गौरव ज्ञान त्रिपाठी, विजय मिश्रा, लवकुश अवस्थी, काके सहगल, आशुतोष मिश्रा सहित कई पालिका कर्मी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।