लखीमपुर खीरी मुस्लिम समाज ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाई मदद, भेजे नकदी और आवश्यक सामान

लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र की मस्जिदों और मदरसों के इमामों ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लोगों से योगदान की अपील की। मुस्लिम समाज ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए नकदी के साथ खाने-पीने का सामान, कपड़े, जूते-चप्पल और तिरपाल जैसी जरूरी चीजें भेजीं।
निघासन तहसील की विभिन्न मस्जिदों और कमेटियों से मदद जुटाई गई। इसमें दुबहा की बरकाती कमेटी से 2,356 रुपए, निघासन की बरकाती कमेटी से 17,262 रुपए, बुद्धी पुरवा की सुन्नी जामा मस्जिद से 12,036 रुपए और चराग़ हरम मस्जिद से 12,600 रुपए शामिल हैं। इसके अलावा सिंगाही क्षेत्र की मदरसों और मस्जिदों से भी महत्वपूर्ण योगदान मिला, जैसे मदरसा नूरी मस्जिद से 34,874 रुपए, इस्लामिया कमेटी लोध पूर्वा से 41,087 रुपए, मदीना मस्जिद से 17,200 रुपए, आयशा मस्जिद से 52,200 रुपए, जामा मस्जिद सिंगहा खुर्द से 21,000 रुपए और मेराज मस्जिद सिंगहा कलां से 15,119 रुपए।
सिक्ख यूथ दुबहा के सदस्यों ने बताया कि 1 से 9 सितंबर तक मस्जिदों, मदरसों और सामाजिक संगठनों से लगभग 5.33 लाख रुपए नकद, 146 क्विंटल गेहूं और 500 सेट बर्तन की मदद एकत्रित की गई। यह सभी सामग्री और राशि जल्द ही पंजाब के बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचाई जाएगी।