अमेठी में छात्रा करिश्मा बनी एक दिन की बैंक मैनेजर: मिशन शक्ति 5.0 के तहत सीखे बैंकिंग और वित्तीय सशक्तिकरण के गुर – Amethi News

अमेठी में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय सुजानपुर की छात्रा करिश्मा को एक दिन के लिए बैंक मैनेजर बनने का अवसर मिला। यह पहल महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित प्रदेश सरकार के अभियान का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत शारदीय नवरात्रि के अवसर पर की गई थी।
जिलाधिकारी संजय चौहान और मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के निर्देशन में जनपदभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, विकास खंड गौरीगंज स्थित ग्रामीण बैंक में करिश्मा ने एक दिन की बैंक मैनेजर की भूमिका निभाई।
इस दौरान उन्होंने बैंकिंग प्रणाली को नज़दीक से समझा और खातों के संचालन, लेनदेन की प्रक्रिया तथा ग्राहकों से संवाद करने की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। बैंक अधिकारियों ने उन्हें वित्तीय साक्षरता और बैंकिंग प्रबंधन से जुड़ी अहम जानकारियां दीं।
इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देना है, ताकि वे भविष्य में सशक्त और जागरूक नागरिक बन सकें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने करिश्मा की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन शक्ति जैसी योजनाएं बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। कार्यक्रम में बैंक अधिकारी, शिक्षक और छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।