बलरामपुर में बिजली संकट से लोग परेशान: 200 गांवों में लो वोल्टेज, 150 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद; व्यापारियों ने चक्का जाम की चेतावनी दी – बलरामपुर न्यूज

बलरामपुर जनपद में बिजली संकट के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तुलसीपुर पावर हाउस के जहांदरिया फीडर से जुड़े क्षेत्रों में रविवार को पूरा दिन बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे नाराज लोगों ने गौरा चौराहा पर प्रदर्शन किया।

हरैया विद्युत उपकेंद्र में तकनीकी खराबी के चलते बेलभरिया क्षेत्र के 150 गांवों में रविवार सुबह 8 बजे से देर रात तक बिजली नहीं पहुंची, जिससे लगभग 80 हजार लोग प्रभावित हुए। इस प्रभावित क्षेत्र में धर्मपुर, बेलवा, मरजादनगर, गनवरिया, नेवलगंज, मोतीपुर कला, सहिजना और बरदौलिया जैसे गांव शामिल हैं।

गैसड़ी नगर में शनिवार को हाई वोल्टेज के कारण कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। यहां बिजली केवल 24 घंटे में 4 घंटे ही मिल रही है, जबकि पानी की सप्लाई भी पिछले 10 दिनों से बंद है। इस स्थिति से खफा व्यापारियों ने चक्का जाम की चेतावनी दी है।

जनपद के लगभग 200 गांवों में लो वोल्टेज की समस्या जारी है। अवर अभियंता अजीत सिंह ने बताया कि पावर हाउस में मौजूद 5 एमवीए ट्रांसफार्मर पर्याप्त नहीं है और उन्होंने 10 एमवीए ट्रांसफार्मर की मांग के लिए पत्र भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed