फर्रुखाबाद में बाढ़ का कहर: 162 गांव डूबे, 37 हजार से ज्यादा राहत किट वितरित, 806 लोग शरणालयों में, 27 हजार से अधिक का उपचार

फर्रुखाबाद जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां 162 गांव प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटा है। खुद जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी रोजाना प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर हालात की समीक्षा कर रहे हैं।

अब तक प्रशासन की ओर से 37,296 राहत खाद्यान्न किट बांटी जा चुकी हैं, साथ ही जरूरतमंदों को पका हुआ भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। राहत कार्यों के लिए 151 नाव और 11 मोटरबोट लगाई गई हैं। जिले में 5 बाढ़ शरणालय बनाए गए हैं, जिनमें वर्तमान में 806 लोग रह रहे हैं।

पशुओं के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। अलग-अलग शिविरों में 2,169 पशुओं का इलाज किया गया है और चारे की आपूर्ति की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की 17 टीमों ने 450 मेडिकल कैंप लगाकर अब तक 27,243 लोगों का उपचार किया है। इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों में क्लोरीन की गोलियां और ORS पैकेट भी बांटे जा रहे हैं।

राहत और बचाव के लिए NDRF, SDRF और फ्लड PAC की टीमें तैनात की गई हैं। प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, बाढ़ से प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे कराया जा रहा है ताकि उन्हें मुआवजा दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed