गुरु पूर्णिमा पर कन्नौज के महादेवी घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब: विभिन्न जिलों से पहुंचे भक्तों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, प्रशासन रहा पूरी तरह मुस्तैद – कन्नौज समाचार

कन्नौज के महादेवी घाट पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। मंगलवार रात से ही सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई, इटावा, जालौन, हमीरपुर और महोबा जैसे जिलों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था।
श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया और विधिवत पूजा-पाठ में भाग लिया। घाट पर हवन, पूजन और भंडारे का आयोजन भी किया गया। भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और एसपी विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। पहाड़ी इलाकों में बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ था, जिसे देखते हुए गहरे पानी वाले क्षेत्रों को बैरिकेडिंग कर खतरे के निशान लगाए गए। जल पुलिस भी लगातार निगरानी में जुटी रही।
कानपुर से आए श्रद्धालु नितिन बाजपेई ने बताया कि महादेवी घाट की गंगा जल को पवित्र माना जाता है और यहां स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की। साथ ही, यातायात को नियंत्रित रखने के लिए हरदोई-कन्नौज मार्ग पर डायवर्जन भी लागू किया गया था।