CM योगी कल देवरिया में करेंगे 67 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, कृषि मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा – Deoria News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे देवरिया जिले के पथरदेवा क्षेत्र के पड़ियापार गांव पहुंचेंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में वे 67 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री 42,267.64 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 160 नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं, नव निर्मित राजकीय महाविद्यालय समेत 341 पूरी हो चुकी परियोजनाओं, जिनकी कुल लागत 25,364.27 करोड़ रुपये है, का लोकार्पण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है। पहले यह आयोजन एक चीनी मिल परिसर में प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे पड़ियापार स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रशासन ने महाविद्यालय के पास हेलीपैड भी तैयार कर लिया है।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने लिया। कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत तेजी से जारी है और वरिष्ठ अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।