SDM का स्टेनो बनकर बिल्डर से 1.10 लाख की ठगी — पर्यटन परियोजना के नाम पर फंसाया, FIR दर्ज

गोरखपुर में एक बिल्डर के साथ 1.10 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। बिल्डर संतकबीरनगर जिले में एक रिसॉर्ट निर्माण करवा रहा है, इसी काम से जुड़े कमर्शियल डॉक्यूमेंट्स की प्रक्रिया के दौरान ठग ने खुद को घनघटा तहसील के SDM का स्टेनो बाबू बताकर संपर्क किया और फीस जमा कराने के नाम पर मोटी रकम ले ली।
पीड़ित अजय कुमार शर्मा, निवासी सेंदुली-बेंदुली (रामगढ़ताल), ने बताया कि उनकी परियोजना से संबंधित कागजात पर्यटन विभाग की मंजूरी के बाद ऑनलाइन SDM कार्यालय भेजे गए थे। इसी दौरान 21 नवंबर को एक शख्स ने कॉल कर अपना नाम राहुल शर्मा बताया और दावा किया कि वह SDM घनघटा के यहां स्टेनो पद पर तैनात है। उसने कहा कि फाइल में कुछ कमर्शियल फीस जमा करनी है। भरोसा दिलाने पर अजय ने 22 नवंबर को दिए गए QR कोड के माध्यम से 1.10 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए।
ठगी का पता तब चला जब अजय 25 नवंबर को तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां संबंधित पद पर ‘राहुल शर्मा’ नाम का कोई व्यक्ति मिला ही नहीं। कॉल करने पर आरोपी बार-बार तारीख आगे बढ़ाता रहा और बाद में अभद्र भाषा तक का प्रयोग करने लगा। अजय ने पुलिस को बताया कि ठग ने उनके दस्तावेज़ व्हाट्सऐप पर भेजे, जिससे वह झांसे में आ गए।
शिकायत पर रामगढ़ताल थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसके मोबाइल नंबर के आधार पर पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।
