यमुना का बढ़ता जलस्तर, प्रशासन अलर्ट मोड पर: अजीतमल SDM और अयाना तहसीलदार ने किया बाढ़ग्रस्त गांवों का निरीक्षण – औरैया समाचार

औरैया में यमुना नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। अजीतमल तहसील के उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत ने राजस्व विभाग की टीम के साथ संभावित बाढ़ प्रभावित गांवों – सिकरोड़ी, बडेरा और गौहानी कला – का दौरा किया। गांवों में चौपाल लगाकर उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और तैयारियों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था और मेडिकल टीम की तैनाती जैसे जरूरी निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है और ग्रामीणों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
अयाना क्षेत्र में भी बढ़ी सक्रियता
उधर, तहसीलदार अविनाश कुमार ने अयाना क्षेत्र के जुहीखा और गूंज गांवों का दौरा किया। उन्होंने भी ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर बाढ़ राहत तैयारियों की समीक्षा की और राजस्व विभाग की टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
प्रशासनिक टीमें रही मौके पर मौजूद
इन दौरों के दौरान राजस्व विभाग, लेखपाल, पटवारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ है और बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।