पीलीभीत में शिकारी के फंदे में फंसी मादा तेंदुआ, दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग ने बचाया

पीलीभीत के लदपुरा गांव में शनिवार सुबह एक मादा तेंदुआ शिकारी के फंदे में फंस गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही सामाजिक वानिकी प्रभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित फंदे से बाहर निकाल लिया गया।

जिला मुख्यालय से सटे इस गांव के खेतों में फंसी तेंदुआ गंभीर रूप से जकड़ी हुई थी और उसकी जान को खतरा था। डीएफओ भरत कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम, मेडिकल स्टाफ और वनकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। डॉक्टर दक्ष की देखरेख में चलाया गया यह अभियान काफी जोखिम भरा रहा। टीम ने आधुनिक उपकरणों की मदद से सावधानीपूर्वक तेंदुए को मुक्त कराया। बताया गया कि मादा तेंदुए की उम्र लगभग दो वर्ष है।

रेस्क्यू के बाद उसे स्वास्थ्य परीक्षण और निगरानी के लिए सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए की स्थिति पर मेडिकल टीम लगातार नजर रख रही है और अगर अगले 24 घंटे में उसकी हालत सामान्य रहती है, तो उसे निर्धारित प्रक्रिया के तहत जंगल में वापस छोड़ा जाएगा।

इस घटना से ग्रामीणों में इलाके में बढ़ रही शिकारी गतिविधियों को लेकर आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और शिकारी गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। विभाग ने फिलहाल फंदा लगाने वाले अज्ञात शिकारी की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed