Hathras news: बीएलएस इंटरनेशनल में नहीं लड़ रहे कथावाचक देवकीनंदन, 23 अप्रैल को कार्यक्रम रद्द

कथावाचक देवकीनंदन बीएलएस इंटरनेशनल में हड़ताल पर नहीं आ रहे हैं

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

विस्तार

हाथरस के बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में हुई घटना को लेकर प्रख्यात कथाकार ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने 23 अप्रैल को अपने समर्थकों सहित स्कूल पहुंचकर धरने का ऐलान किया है. इधर, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कथावाचक देवकीनंदन महाराज से संपर्क कर पूरी जांच की जानकारी दी है।

ऐसे में अब देवकीनंदन महाराज ने 23 अप्रैल को यहां आने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है. बता दें, कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने ऐलान किया था कि अगर जिला प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो वे हाथरस आकर धरना देंगे. हालांकि जिला प्रशासन ने प्रारंभिक जांच में पाया था कि यह प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई थी. हालांकि जांच अभी जारी है।

बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में विश्व विरासत दिवस पर नमाज पढ़ने वाले बच्चों के विरोध में माता-पिता और हिंदूवादी नेताओं ने स्कूल गेट के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उसके बाद प्राचार्य और दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। डीएम ने मामले की जांच कमेटी गठित कर पांच दिन में रिपोर्ट मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed