प्रयागराज में ठंड ने बढ़ाई परेशानी—तेज हवाओं से तापमान 4–5 डिग्री गिरा, अलाव ही बना सहारा

प्रयागराज में अचानक ठंड ने तेजी पकड़ ली है। शुक्रवार से चली तेज उत्तरी हवाओं ने शीतलहर जैसे हालात बना दिए, जिससे पिछले 24 घंटों में तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। न्यूनतम तापमान रात में 8 डिग्री तक दर्ज किया गया, जिसके बाद पूरे शहर में ठिठुरन महसूस की जा रही है।
रात में कड़ाके की सर्दी, कई जगह जल रहे अलाव
शाम और रात के समय हवा की रफ्तार बढ़ने से ठंड और ज्यादा तेज हो जाती है। सड़कों, चौराहों, बस्तियों में लोग अलाव के पास गर्मी लेते नजर आ रहे हैं। नगर निगम ने भी कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
धूप थोड़ी राहत देती है, पर हवा के झोंके कर रहे मुश्किल
दिन में धूप निकलने पर कुछ गर्माहट महसूस होती है, लेकिन हवा में मौजूद तीखापन लोगों को लगातार परेशान कर रहा है। सुबह और देर शाम हवा की रफ्तार बढ़ने से हड्डियों तक चुभने वाली ठंड का असर और गहरा हो जाता है।
प्रदूषण में हल्की कमी, पर सर्दी से परेशानी दोगुनी
तेज हवा चलने की वजह से शहर की एयर क्वालिटी में मामूली सुधार दर्ज किया गया है। प्रदूषण के स्तर में कमी आई है, हालांकि मौसम में अचानक ठंड बढ़ने से खांसी-जुकाम जैसे मौसमी रोग भी बढ़ने लगे हैं।
आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तापमान और गिरने की आशंका जताई है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर बरकरार रहने की संभावना है, इसलिए रात के समय विशेष सावधानी और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
