अंबेडकरनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर 135 आपत्तियाँ, ऑनलाइन सूची पर विवाद—10–15 नए केंद्र तय होने की संभावना

अंबेडकरनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए प्रस्तावित ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों को लेकर छात्रों व संस्थानों की ओर से कुल 135 आपत्तियाँ दर्ज की गई हैं। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद ही अंतिम परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि जनपदीय समिति 10 से 15 नए केंद्र ऑफलाइन शामिल कर सकती है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिले में 95 ऑनलाइन केंद्र प्रस्तावित किए थे, जिन पर 4 दिसंबर तक आपत्तियाँ स्वीकार की गईं। अधिकांश आपत्तियाँ नवीन केंद्रों के प्रस्ताव और परीक्षार्थियों की संख्या कम करने से संबंधित हैं। कई विद्यालय जो पिछले वर्ष परीक्षा केंद्र थे, इस बार सूची में शामिल नहीं किए गए, जिसके बाद वे पुनः केंद्र बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार कुछ ऐसे विद्यालय भी प्रस्तावित सूची में आए हैं, जो निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतरते। इनमें कई राजकीय और वित्तविहीन विद्यालय भी शामिल हैं, जिन्हें पात्रता न मिलने पर सूची से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में उनकी जगह नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने की संभावनाएँ बन सकती हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सभी आपत्तियों का नियमानुसार निपटारा किया जाएगा और यदि जरूरत पड़ी तो नए केंद्र भी जोड़े जाएंगे। समिति संभावित नए केंद्रों के चयन व सत्यापन की प्रक्रिया पर कार्य शुरू कर चुकी है।
