उन्नाव में बिजली तंत्र की लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए एसई योगेंद्र सिंह को हटाया गया, जबकि अनिल कुमार सिंह को नया चार्ज मिला—Unnao News.

उन्नाव जिले में बिजली व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों और कार्यों में लापरवाही के बाद विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पहले निचले स्तर के कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई थी, लेकिन अब अधीक्षण अभियंता (SE) योगेंद्र सिंह को भी हटा दिया गया है। उन्हें उन्नाव से हटाकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, जिले में लंबे समय से विद्युत आपूर्ति, बिलिंग, रखरखाव और फॉल्ट रिपेयरिंग में देरी को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायतें मिल रही थीं। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था अव्यवस्थित बनी हुई थी। ट्रांसफार्मर बदलने, तारों की शिफ्टिंग, मीटरिंग और लाइन सुधार जैसे कार्य समय पर न होने की शिकायतें आम थीं। विभागीय निरीक्षण में भी कई कमियां सामने आई थीं।
इन लापरवाहियों को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा विभाग ने यह कदम उठाया है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों और सुधार में सुस्ती के कारण की गई है।
योगेंद्र सिंह की जगह रायबरेली में तैनात अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह को उन्नाव का नया एसई नियुक्त किया गया है। नए एसई के सामने जिले में बिजली व्यवस्था सुधारने, उपभोक्ता शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने और फील्ड स्टाफ की जवाबदेही तय करने जैसी प्रमुख चुनौतियाँ होंगी।
हाल के महीनों में जिले में ट्रांसफार्मर खराब होने, फॉल्ट के दौरान लाइनमैन के देर से पहुंचने, बिना सूचना कटौती और गलत बिलिंग को लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों पर उच्चाधिकारियों ने जांच करवाई, जिसमें विभागीय अधिकारियों की निगरानी में कमी पाई गई थी।
लगातार निगरानी के बावजूद जब शिकायतें कम नहीं हुईं, तब विभाग को उच्च स्तर पर कार्रवाई करनी पड़ी। इस कार्रवाई को विभाग की एक महत्वपूर्ण अनुशासनात्मक पहल माना जा रहा है, जिससे अन्य जिलों में भी यह संदेश गया है कि विद्युत कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
