उन्नाव की तीन पंचायतों को मिला राष्ट्रीय सम्मान — बनीं मॉडल यूथ ग्राम सभा, पीएम मोदी करेंगे संवाद

उन्नाव जिले के लिए गर्व का अवसर आया है। जिले की जनसार (नवाबगंज), खोखापुर (सफीपुर) और लगलेसरा (मियागंज) ग्राम पंचायतों को भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने मॉडल यूथ ग्राम सभा के रूप में चयनित किया है। देशभर की 200 उत्कृष्ट पंचायतों में शामिल होकर इन पंचायतों ने जिले का नाम रोशन किया है।
इन पंचायतों का चयन ग्राम स्तर पर नवाचार, जनसहभागिता और विकास कार्यों की गुणवत्ता के आधार पर किया गया है। बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इन चयनित पंचायतों के प्रधानों से सीधा संवाद करेंगे। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण विकास, युवाओं की भूमिका और स्वावलंबी पंचायतों के निर्माण को बढ़ावा देना है।
लगलेसरा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रदीप कनौजिया ने अपने नेतृत्व में स्वच्छता, शिक्षा, पेयजल, सड़क और डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार किए हैं। इसी कारण पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि “यह सम्मान हमारे गांव के हर नागरिक की मेहनत का परिणाम है। प्रधानमंत्री से संवाद का अवसर हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण होगा।”
वहीं, जनसार और खोखापुर पंचायतों में भी जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रधानों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और मिठाइयां बांटीं। इन पंचायतों को युवाओं की भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और पारदर्शी प्रशासन के कारण चुना गया है।
डीपीआरओ आलोक सिन्हा ने कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए सम्मान की बात है और इससे अन्य पंचायतों को भी प्रेरणा लेकर सतत और समावेशी विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
