हनुमान गढ़ी मंदिर में सुविधाओं का विकास: हाल, गेट और बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन

बलरामपुर के वीर विनय चौराहे स्थित ऐतिहासिक हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। शुक्रवार को मंदिर में हाल, गेट, बाउंड्री वॉल और रेलिंग के निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन समारोह महंत महेन्द्र दास की उपस्थिति में आयोजित किया गया। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने नारियल फोड़कर इस निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
निर्माण कार्यों पर लगभग 25 लाख रुपये की लागत आएगी, जिसे डॉ. धीरू अपने निजी सहयोग से वहन करेंगे। डॉ. धीरू ने बताया कि हनुमान गढ़ी बलरामपुर की आस्था का प्रमुख केंद्र है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना नगर पालिका का दायित्व है। यह निर्माण कार्य मंदिर परिसर में धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के लिए एक सुसज्जित स्थल उपलब्ध कराएगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में संघ के विभाग कार्यवाह सौम्य अग्रवाल, समाजसेवी डॉ. कौशल्या गुप्ता, डी.पी. सिंह बैस, डॉ. अजय सिंह ‘पिंकू’, अशोक पाण्डेय, उमाशंकर त्रिपाठी ‘बाबा’, अनूप मिश्रा ‘डब्बू’, विद्या भूषण, पवन शुक्ला, अविनाश मिश्र, संजय शर्मा, अतुल तिवारी, नरेश सेहरावत और संजय शुक्ला सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
भूमि पूजन के बाद उपस्थित लोगों ने भगवान हनुमान से मंदिर निर्माण कार्य की सफलता और शुभारंभ के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।
