“गांव-गांव पहुंचेगी स्वदेशी मेला की जानकारी: ग्राम प्रधान, आशा बहू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगे भ्रमण – गोरखपुर न्यूज़”

गोरखपुर में आयोजित स्वदेशी मेला की खूबियों को अब गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग अपने-अपने कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिनमें उनके साथ काम करने वाले लोग भी शामिल होंगे। ग्राम प्रधान, आशा बहू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मेले का भ्रमण करेंगे और गांव में जाकर लोगों को इसकी जानकारी देंगे।
पंचायती राज विभाग ने ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया है। प्रधान तीन घंटे मेला परिसर में रहेंगे, आत्मनिर्भर पंचायतों पर संगोष्ठी करेंगे और मेला परिसर का भ्रमण कर उत्पादों के बारे में जानेंगे। इसके बाद वे गांव जाकर लोगों को स्वदेशी मेला की खूबियों के बारे में बताएंगे और उन्हें स्वदेशी सामान खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे।
आशा बहू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी 19 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में शामिल होंगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी कार्यक्रम आयोजित करेंगे। आशा बहू महिलाओं के बीच प्रभावशाली हैं और गांव स्तर पर काम करती हैं, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण अभियान में सक्रिय हैं। मेला देखने के बाद वे गांव वालों को इसकी महत्ता बताएंगी और प्रेरित करेंगी कि दीपावली पर स्वदेशी सामान ही खरीदें।
नगर निगम और उपायुक्त उद्योग भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेंगे ताकि बड़ी संख्या में लोगों को मेले से जोड़ा जा सके। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि इस दीपावली पर जो भी गिफ्ट खरीदें, वह पूरी तरह देसी और स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित हो।