गोरखपुर: सुरक्षा नियम तोड़ने पर 9 स्कूल वाहन सीज, 7 पर चालान – 22 सितंबर तक चलेगा चेकिंग अभियान

गोरखपुर में स्कूल वाहनों की जांच के दौरान नियमों का पालन न करने पर आरटीओ विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। 17 से 22 सितंबर तक चल रहे विशेष अभियान के तहत अब तक 9 गाड़ियां सीज की गईं और 7 पर चालान लगाया गया। यह कार्रवाई एआरटीओ नरेंद्र यादव की देखरेख में की जा रही है।
जांच में इस्लामिया कॉलेज बक्शीपुर, बालिका इंटर कॉलेज ककराखोर, नक्षत्र पब्लिक स्कूल, लक्ष्य एकेडमी गोला, ग्लोरियस स्कूल बड़ा सरकारी अस्पताल और श्रीकृष्ण एकेडमी गीडा के वाहन सुरक्षा मानकों पर खरे न उतरने के कारण जब्त किए गए। इनमें जरूरी उपकरण और व्यवस्था अधूरी मिली।
वहीं, ज्ञान अस्थली एकेडमी खजनी, हेरिटेज एकेडमी मिश्रौली, कुसुम इंटर कॉलेज उनवल और एनएमएम पब्लिक स्कूल सहित कई वाहनों पर अधिक बच्चों को बैठाने, फिटनेस प्रमाणपत्र की कमी और सुरक्षा उपकरणों की अनुपस्थिति जैसे कारणों से चालान किया गया।
गौरतलब है कि बच्चों को प्राइवेट गाड़ियों में अनुचित तरीके से ले जाने पर भी कार्रवाई हुई। जीडी इंटरनेशनल स्कूल बांसगांव, एसएसबीएसएस भिटहा कौड़ीराम और एसवाई मेमोरियल बांसगांव की एक-एक गाड़ी जब्त की गई। वहीं एवीएन पब्लिक स्कूल बांसगांव की एक निजी गाड़ी पर चालान हुआ।
आरटीओ अधिकारियों ने साफ किया कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता किसी हाल में स्वीकार्य नहीं होगा। 22 सितंबर तक शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान जारी रहेगा और नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई होती रहेगी।