भदोही में 11 सितंबर से होगी रामलीला की शुरुआत, मथुरा-वृंदावन के कलाकार करेंगे प्रस्तुतियां, 15 को निकलेगी राम बारात

भदोही के मर्यादपट्टी स्थित श्रीरामलीला मैदान में 11 सितंबर से ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन शुरू होगा। इस बार भी मथुरा-वृंदावन से आए कलाकार मंचन करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी श्रीरामलीला समिति के महामंत्री सतीश गांधी ने दी। 15 सितंबर को रजपुरा चौराहा से राम बारात की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी।
मुख्य मंचन 22 सितंबर से रजपुरा स्थित श्रीरामलीला मैदान में शुरू होगा। 2 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर राम-रावण युद्ध का मंचन और मेला आयोजित किया जाएगा। इसके अगले दिन 3 अक्टूबर को आधी रात को भरत मिलाप शोभायात्रा निकलेगी, जो नगर के अलग-अलग हिस्सों से होते हुए अजीमुल्लाह चौराहे पर पहुंचेगी। यहां भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया जाएगा।
तैयारियों को लेकर समिति की बैठक अजीमुल्लाह चौराहे स्थित एक प्रतिष्ठान में हुई, जिसमें पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने अध्यक्षता की। बैठक में उपाध्यक्ष पन्नालाल यादव, विनीत बरनवाल, राजेश जायसवाल, अजय गुप्ता और सुभाषचंद्र मौर्य सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।