यातायात नियमों की सख्ती का असर, अगस्त में उन्नाव में सड़क हादसे आधे हुए, पुलिस ने ब्लैक स्पॉट पर रखी खास नजर

उन्नाव में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अगस्त महीने में विशेष अभियान चलाया। यह अभियान 1 से 31 अगस्त तक चला, जिसके परिणामस्वरूप नेशनल हाईवे-27 पर दुर्घटनाओं में लगभग 50% की कमी दर्ज की गई।
पुलिस ने हाईवे पर 16 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए और वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की। लगातार गश्त और सख्त निगरानी के चलते लोगों ने यातायात नियमों का पालन करना शुरू किया।
एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में दोपहिया चालकों पर विशेष ध्यान दिया गया। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों का चालान काटा गया और उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसी तरह तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। ओवरलोड और बिना फिटनेस वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया गया और कई वाहन जब्त भी किए गए। नियमों की जानकारी के लिए पंपलेट बांटे गए और घोषणाएं भी की गईं।
पुलिस का कहना है कि सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी है। इस अभियान से यह साबित हुआ कि जागरूकता और सख्ती, दोनों मिलकर सड़क सुरक्षा को बेहतर बना सकते हैं। यदि ऐसे प्रयास लगातार जारी रहे तो न सिर्फ उन्नाव बल्कि पूरे प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी कमी देखी जा सकती है।