फर्रुखाबाद में गंगा का बढ़ता जलस्तर: खतरे के निशान के करीब पहुंचा, फसलों को नुकसान का खतरा:Farrukhabad News

फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी पर है। शनिवार को यह बढ़कर 136.45 सेंटीमीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 137.10 सेंटीमीटर से महज कुछ ही दूर है। एक सप्ताह पहले तक जलस्तर में गिरावट के कारण गंगा किनारे बसे गांवों को राहत मिली थी, लेकिन अब स्थिति फिर से बिगड़ने लगी है।
शनिवार को जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। इससे अमृतपुर और कायमगंज तहसील के गंगा किनारे स्थित गांवों में परेशानी बढ़ गई है। खेतों में पानी भरने लगा है और किसानों को फसलें खराब होने की आशंका सता रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जलस्तर यूं ही बढ़ता रहा, तो जल्द ही पानी गांवों तक पहुंच सकता है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, नरौरा बांध से 80,447 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया है। इसके अलावा रामगंगा की विभिन्न बैराजों—खो बैराज से 700, हरेली से 350 और रामनगर बैराज से 648 क्यूसेक पानी—से भी जल प्रवाह बढ़ाया गया है। अमृतपुर क्षेत्र में गंगा के साथ-साथ रामगंगा भी बाढ़ का प्रभाव डालती है, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं।