गोरखपुर में राप्ती नदी का जलस्तर 12 सेंटीमीटर बढ़ा, निचले इलाकों में अलर्ट जारी

गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में जारी लगातार बारिश और नेपाल से छोड़े जा रहे पानी के चलते राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बीते 16 घंटों में नदी में 12 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है।
फिलहाल राप्ती नदी 69.830 मीटर के जलस्तर पर बह रही है, जबकि इसका खतरे का निशान 74.980 मीटर है। यानी वर्तमान स्तर खतरे की सीमा से लगभग 5.15 मीटर नीचे है, लेकिन जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि चिंता का विषय बन गई है। जल आयोग और सिंचाई विभाग की टीमें हालात पर लगातार निगरानी रख रही हैं।
जलस्तर में और बढ़ोतरी की आशंका
नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते वहां से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसका सीधा असर राप्ती नदी पर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे जलस्तर में और बढ़ोतरी की आशंका है।
प्रशासन ने नदी के किनारे बसे निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। बाढ़ राहत केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया है, और जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी भी की जा रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं।
पिछले साल की तुलना में स्थिति बेहतर, लेकिन खतरा बरकरार
हालांकि फिलहाल का जलस्तर पिछले वर्ष की तुलना में कम है, फिर भी लगातार हो रही बारिश और सीमावर्ती क्षेत्रों से आ रहे पानी को देखते हुए किसी भी खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।