रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बी.टेक. काउंसलिंग की तैयारी शुरू: 9-10 जुलाई को होगी प्रक्रिया, JEE रैंक और 12वीं के अंकों के आधार पर मिलेगा प्रवेश – बरेली समाचार

बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बी.टेक. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसलिंग की तिथियां घोषित कर दी हैं। यह काउंसलिंग 9 और 10 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल में आयोजित की जाएगी।
काउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। प्रवेश मेरिट लिस्ट और उत्तर प्रदेश सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार दिया जाएगा। 9 जुलाई को JEE मेन रैंक धारकों की काउंसलिंग होगी, जिसमें रैंक 1 से 5 लाख तक के छात्रों को सुबह 9 बजे, 5 से 10 लाख तक के छात्रों को 11 बजे और 10 लाख से अधिक रैंक वालों को दोपहर 1 बजे बुलाया गया है। वहीं, 10 जुलाई को 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर काउंसलिंग की जाएगी।
छात्रों को काउंसलिंग के समय आवेदन पत्र, शैक्षिक प्रमाणपत्र और (यदि लागू हो) जाति प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के छात्रों को ₹83,450 का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उन छात्रों को, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ₹2.50 लाख से कम है, केवल ₹8,450 जमा करने होंगे।
हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है। सामान्य छात्रों के लिए वार्षिक हॉस्टल शुल्क ₹12,550 है, जिसमें ₹2,500 रिफंडेबल होंगे। वहीं, एससी/एसटी छात्राओं के लिए सरकारी हॉस्टल का वार्षिक शुल्क ₹9,550 निर्धारित है। मेस शुल्क अलग से देना होगा।