लखनऊ में लुलु फैशन वीक का भव्य आगाज़: 23 से 25 मई तक चलेगा आयोजन, रैंप वॉक पर दिखेगा नया कलेक्शन – लखनऊ समाचार

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित लुलु मॉल में लुलु फैशन वीक 2025 का आयोजन 23 मई से शुरू होगा। यू.एस. पोलो एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पीटर इंग्लैंड, इंडियन टेरेन, एलन सोली और लॉवी जैसे नामी ब्रांड्स हिस्सा लेंगे।
फैशन वीक की औपचारिक शुरुआत 20 मई को लुलु मॉल लखनऊ में लोगो लॉन्च के साथ होगी। फैशन शो प्रतिदिन शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। यूपी और दिल्ली-एनसीआर की निदेशक जया कुमार गंगाधरन के अनुसार, इस कार्यक्रम में कुल 21 रैंप शो आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पारंपरिक और आधुनिक फैशन की झलक देखने को मिलेगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक नोमान अज़ीज़ खान ने बताया कि इस बार स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत करेंगे। इस फैशन वीक में लखनऊ की प्रसिद्ध चिकनकारी का खास कलेक्शन पेश किया जाएगा, साथ ही एथनिक वियर की नई श्रृंखला भी लॉन्च की जाएगी।
कार्यक्रम में फिल्मी सितारे, मॉडल्स और फैशन इन्फ्लुएंसर भी रैंप वॉक करेंगे और दर्शकों से संवाद स्थापित करेंगे। कुल मिलाकर, यह फैशन वीक फैशन प्रेमियों के लिए एक यादगार और आकर्षक अनुभव बनने जा रहा है।